Mumbai Rain Update: मुंबई  Mumbai) में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न नजर आ रहा है. कई इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर में अभी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है साथ ही मंगलवार तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.


मुंबई में मंगलवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी


मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई शहर के अलग-अलग इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलने का भी अनुमान जाता है. इसी के साथ मौसम विभाग ने मुंबई में मंगलवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं मुंबईवासियों को मौसम विभाग ने अपनी यात्रा मौसम के हिसाब से तय करने की सलाह दी है.



मुंबई के बीचों पर सुबह 10 बजे के बाद अब एंट्री नहीं


वहीं शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण एहतियात के तौर पर समुद्री बीच को भी सुबह 10 बजे के बाद बंद कर दिया गया है. दरअसल मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद मुंबई के बीचों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है.


मुंबई में पिछले एक हफ्ते में कितनी बारिश दर्ज की गई है?


गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में मुंबई में 624.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो शुक्रवार शाम तक दर्ज की गई कुल 1,092 मिमी बारिश का 57% है.वहीं 1 जून से 1 जुलाई के बीच मुंबई में कुल 467.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े? नई कीमत यहां करें चेक


Mumbai Covid-19 Death: मुंबई में कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट, मौत के आंकड़े में उछाल