Mumbai Rain Update: लगातार हो रही बारिश ने मुंबईकरों के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई नीचले इलाकें जलमग्न हैं वहीं ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शहर को आज भी बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. गौरतलब है कि शुक्रवार यानी आज भी शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.


मुंबई में आज भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, " मुंबई में अलग-थलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान शहर में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ कभी-कभी तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. " मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पालघर, पुणे, रायगड, सतारा, कोल्हापुर, वर्धा, नागपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं मुंबई, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी है.



कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी देखा जा रहा है. जिसके बाद कई रूट्स डायवर्ट किए गए हैं.


भारी बारिश से दो बांध होने लगे ओवरफ्लो
इधर लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई  और पालघर जिले में पेयजल की आपूर्ति करने वाले दो बांध - मोदक सागर (Modak Sagar) और तानसा (Tansa) अपने जलग्रहण क्षेत्रों में ओवरफ्लो होने लगे हैं. ऐसे में मोदक सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं और 239.13 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है. इसी तरह तानसा झील गुरुवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर ओवरफ्लो होने लगी जिसके बाद झील के कुल 38 गेट में से 9 गेट को रात 9 बजकर 50 मिनट तक खोल दिए गए और 281.38 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर, आज पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, जानिए- क्या है लेटेस्ट कीमत


Mumbai Crime News: मैट्रोमोनियल साइट पर खुद को IPS अधिकारी बताकर महिलाओं को ठगता था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार