Mumbai Rains: मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश, अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी, स्थिति की समीक्षा करेंगे सीएम शिंदे
Mumbai Monsoon: अगले 24 घंटों के लिए अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मुंबई में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान 179.13 मिलीमीटर बारिश हुई.
Mumbai Rains Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बारिश से फिर बेहाल हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान 179.13 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद शहर के पश्चिमी उपनगरों में 140.58 मिलीमीटर जबकि पूर्वी उपनगरों में 109.06 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
निचले इलाकों में जलभराव से परेशानी
अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार रात शहर और उपनगरों के कई निचले इलाकों में जलभराव के कारण बुरी तरह प्रभावित हुईं उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का संचालन लगभग सामान्य हो गया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) जी-नॉर्थ वार्ड में सबसे अधिक 238 मिमी बारिश हुई. इस जी-नॉर्थ वार्ड में दादर, धारावी, माहिम और माटुंगा शामिल हैं. एक अधिकारी के मुताबिक वर्ली और लोअर परेल वाले जी-साउथ वार्ड में 208 मिमी बारिश हुई.
भारी बारिश की चेतावनी जारी
आईएमडी के मुंबई स्थित कार्यालय ने शहर और उपनगरों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के लिए अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मध्य रेलवे ने दावा किया है कि उपनगरीय ट्रेन सेवाएं निर्धारित समय के अनुसार चल रही थीं. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि सीएसएमटी-ठाणे और सीएसएमटी-वाशी खंडों के बीच बारिश के बावजूद कहीं भी पटरियों पर जलभराव नहीं हुआ और ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं.
मुंबई में हाजी अली क्षेत्र के करीब एक निर्माणाधीन भवन के पास बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को भूस्खलन हुआ, लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारी ने बताया कि पैडर मार्ग के समीप यह घटना घटी तथा एक पहाड़ी के पास बने फुटपाथ में दरार आ गयी.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे सीएम शिंदे
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई और अन्य हिस्सों में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए मुंबई में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के कुछ घंटे बाद शिंदे बागी विधायकों से मुलाकात करने बृहस्पतिवार देर रात गोवा पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ''मुंबई में भारी बारिश हो रही है और लोगों को नुकसान हो रहा है. मैं व्यक्तिगत रूप से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करूंगा.'' शिंदे ने कहा कि वह पहले ही नगर निकाय के अधिकारियों से इस बारे में बात कर चुके हैं.