Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं हालांकि बीते दिन शहर में संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई. दरअसल गुरुवार को मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 के 2 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे लेकिन शुक्रवार को मामलों की संख्या थोड़े कम 1,898 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान कुल 14 हजार 944 सैंपल का टेस्ट किया गया और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 13 प्रतिशत रहा. वहीं संक्रमण से दो मरीजों की भी मौत हो गई.  इसके साथ, मुंबई का COVID टैली 11 लाख 3 हजार 760 तक पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या 19 हजार 591 हो गई है.


वर्तमान में शहर में 13 हजार से ज्यादा नए मामले हैं


1,898 नए मरीजों में से 96 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि 12 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया.  वर्तमान में, शहर में 13,257 सक्रिय कोविड-19 मरीज हैं, जिनमें से 665 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है इनमें से 77 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि बाकी घर और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं


पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक


वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, संक्रमण से मरने वाले दो रोगियों की उम्र 92 और 93 वर्ष थी और दोनों में सह-रुग्णता थी. वहीं इस बीच मुंबई में कोरोना संक्रमित 2 हजार 253 मरीज ठीक भी हुई हैं इसी के साथ शहर में संक्रमण को मात देने वाले मरीजों की संख्या 10 लाख 70 हजार 912 हो गई है.


महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने


वहीं महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो शुक्रवार को यहां 4,205 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 79,54,445 हो गई है. वहीं 3,752 मरीज ठीक भी हुए, जिससे राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 77,81,232 हो गई है. मुंबई के अलावा ठाणे से एक मौत की सूचना मिली है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब मरने वालों की कुल संख्या 1,47,896 हो गई है और मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है. शुक्रवार को राज्य भर में सामने आए नए मामलों में से 3,354 मामले मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के थे और 516 मामले पुणे सर्कल से थे.


सीएम ने स्थिति की समीक्षा की


पिछले कुछ हफ्तों में, राज्य में रोज कोविड ​​​​-19 मामले बढ़ रहे हैं. इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या भी 25,000 के आंकड़े को पार कर गई है. इन सबके बीच आषाढ़ी वारी के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पंढरपुर की ओर चल रहे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. चूंकि ट्रांसमिशन बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, ऐसे में सीएम ने अधिकारियों को ऐसी स्थिति से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए हैं. सीएम ने आषाढ़ी वारी में भाग लेने वालों के साथ-साथ आम जनता से भी अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनने की अपील की, भले ही यह अनिवार्य न हो.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, जानिए- मुंबई शहर में आज क्या है कीमत?


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज भी छाए रहेंगे बादल, मूसलाधार बारिश होने की है संभावना, जानिए- मौसम का लेटेस्ट अपडेट