Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में शहर में 100 से ज्यादा कोविड -19 (Covid-19) के नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए है. गौरतलब है कि चार महीने में पहली बार रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है. दोनों की ही उम्र 40 वर्ष से कम थी और वे कई अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. इसी के साथ शहर की सकारात्मकता दर 11% पर हो गई है.


मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 1 हजार से ज्यादा मामले


वहीं महाराष्ट्र के साथ-साथ मुंबई में नए मामलों में शनिवार की तुलना में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. राज्य में रविवार को 2,946 मामले दर्ज किए गए वहीं शनिवार को 2,922 केस दर्ज किए गए है, मुंबई में, रविवार को 1,803 मामले सामने आए, जो शनिवार के 1,745 से थोड़ा अधिक है. वहीं बीते 24 घंटे में संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है. इसी के साथ मुंबई में अब कोरोना संक्रमण से 19 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है.


मुंबई में 111 मरीजों में से एक दर्जन को पड़ी ऑक्सीजन की जरूरत


एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को अस्पताल में भर्ती 111 मरीजों में से लगभग एक दर्जन को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. इसी के साथ शहर के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 425 तक पहुंच गई है.  वहीं बेड ऑक्यूपेंसी अभी भीय 2% (1.7%) से कम है. सिविक आंकड़ों के अनुसार, केवल छह मरीज वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक है. वहीं सिविक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जिन दो मरीजों की मौत हुई, उनमें एक पुरुष और एक महिला को अंतर्निहित बीमारियां थीं.


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में गर्मी से राहत, मानसून ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में गर्मी से राहत, मानसून ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?