Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में एक बार फिर जानलेवा महामारी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में शहर में 2 हजार 479 नए कोविड ​​​​-19 के मामले दर्ज किए गए हैं जबकि बुधवार को यहां संक्रमण के 1 हजार 648 नए मामले सामने आए थे. यानी गुरुवार को नए मामलों की संख्या में 50 प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं पिछले 24 घंटे में मुंबई में संक्रमण से एक मौत भी हुई है. इसी के साथ बता दें कि शहर ने तीन दिनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर लिया है.


मुंबई में 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि  पिछले 24 घंटों में शहर में 2,365 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे कोरोना को मात देने वालों की संख्या 10,68,659 हो गई है. मुंबई, में फिलहाल 13,614 कोविड​​-19 संक्रमित मरीज हैं.  बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में महानगर में 20,408 कोरोनावायरस टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की संख्या 1,74,36,851 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में COVID-19 मामलों की वृद्धि 16-22 जून के बीच 0.172 प्रतिशत रही, जबकि मामले के दोगुने होने की दर 390 दिन थी. वहीं मुंबई में 2,479 नए मामलों में से, 2,370 स्पर्शोन्मुख हैं और लक्षणों वाले 109 रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से 24 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि मुंबई में टेस्ट पॉजटिविटी रेट 12.14 प्रतिशत और कोरोनोवायरस रिकवरी दर 97 प्रतिशत है. 


मुंबई में 7 जून से मामलों में देखी जा रही तेजी


गौरतलब है कि मुंबई में 7 जून से चार अंकों में कोविड-19 के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल है जहां महीनों तक संक्रमण के मामलों में सुस्ती देखने के बाद अब एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. राज्य में गुरुवार को 5218 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें अकेले मुंबई में 2 हजार 479 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,50,240 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 1,47,893 हो गया है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विशेषज्ञों के साथ बैठक की


इस बीच कोरोना के चिंताजनक होते हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को देश में COVID-19 के बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों की एक टीम के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने हाई पॉजिटिव केस रिपोर्ट करने वाले जिलों पर फोकस  करने और समय पर ढंग से संक्रमण के प्रसार का आकलन और नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त परीक्षण और प्रभावी निगरानी करने की आवश्यकता पर जोर दिया.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत, जानिए- आज कितने बढ़े तेल के रेट?


Mumbai News: रेप और धोखाधड़ी के मामले में बिजनेसमैन गिरफ्तार, पीड़िता से 88 लाख की ठगी का भी आरोप