Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल की तुलना में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल आए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 383 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. शहर में कल कोरोना के 420 केस दर्ज किए गए थे. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.


पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 694 लोग


बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर संक्रमण से 694 लोग मुक्त हुए हैं, जिसके बाद शहर में अब तक कोरोना को 10 लाख 97 हजार 202 लोग मात दे चुके हैं. मुंबई में कोरोना से अब तक 11 लाख 19 हजार 833 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से अब तक 19 हजार 625 लोगों की मौत हो चुकी है.  मुंबई में वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार 6 है, यानी इतने लोगों को अभी इलाज चल रहा है.


महाराष्ट्र में कोरोना 2575 केस दर्ज


महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2575 और मरीज़ मिले और 10 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80,10,223 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 1,48,001 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 2435 मामले मिले थे और 13 लोगों की कोविड के कारण मौत हो गई थी.


राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 16 हजार 922


नवी मुंबई, पुणे और सतारा के महानगर पालिकाओं के तहत आने वाले इलाकों में दो-दो लोगों की मौत हुई है. बुलेटिन में कहा गया है कि अकोला और वसई-विरार नगरों तथा सोलापुर जिलों में एक-एक संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि हुई है. विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में 3210 लोगों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 78,45,300 हो गई है. इसमें बताया गया है कि राज्य में 16,922 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मृत्यु दर 1.84 फीसदी है जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.94 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Drugs News: मुंबई पुलिस ने चार ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 लाख का ‘मेफेड्रोन’ बरामद


Mumbai News: मुंबई को पेयजल की सप्लाई करने वाली झीलों का वाटर स्टॉक बढ़ा, 5 महीने तक बिना कटौती मिलेगा पानी