Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 399 नए केस दर्ज किए गए हैं. बड़ी बात यह है कि आज भी मुंबई में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. इससे पहले कल शहर में कोरोना के 499 केस दर्ज किए गए थे. यह लगातार दूसरा दिन है जब शहर में संक्रमण से किसी की जान नहीं गई. जानिए कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


बीएमसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज आए नए मामलों में से सिर्फ 49 ऐसे केस हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है. मुंबई में कोरोना के अबतक 11 लाख 18 हजार 795 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 19 हजार 624 लोगों की मौत हो चुकी है. 




मुंबई में पिछले 24 घंटों में 761 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद शबर में अब तक 10 लाख 95 हजार 418 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. शहर में अब कोरोना के 3 हजार 753 एक्टिव केस हैं, यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. शहर का रिकवरी रेट 98 फीसदी है.


महाराष्ट्र में सामने आए 2,591 मामले


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,591 मिले. हालांकि, राहत की बात ये रही कि किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ाकर 80,04,024 हो गयी, जबकि मृतकों का आंकड़ें 1,47,976 पर पहुंच गए हैं. विभाग ने कहा कि बीते एक दिन में 2,894 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद अब तक कुल 78,37,679 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं.


इसने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 18,369 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं. राज्य में संक्रमण से ठीक होने और मृत्यु दर क्रमश: 97.92 और 1.84 है. मुंबई में संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए. इसके साथ, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,873 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 19,624 हो गयी.


यह भी पढ़ें-


सावधान! 'भुगतान नहीं किया तो बिजली काट देंगे', साइबर ठगों ने 80 लोगों से ऐसे ठगे करोड़ों रुपए, एक गिरफ्त में


Mumbai News: मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, कहा- 'ये जिंदा रहने की लड़ाई'