Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के 499 नए केस दर्ज, संक्रमण से किसी की मौत नहीं, जानिए ताजा स्थिति
Mumbai Coronavirus Latest News: मुंबई में पिछले 24 घंटों में 811 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद शबर में अब तक 10 लाख 94 हजार 657 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 499 नए केस दर्ज किए गए हैं. बड़ी बात यह है कि आज मुंबई में कोरोना एक भी मौत नहीं हुई. इससे पहले कल शहर में कोरोना के 530 केस दर्ज किए गए थे, वहीं दो लोगों की मौत हुई थी. जानिए कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
बीएमसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज आए नए मामलों में से सिर्फ 35 ऐसे केस हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है. मुंबई में कोरोना के अबतक 11 लाख 18 हजार 396 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 19 हजार 624 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 811 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद शबर में अब तक 10 लाख 94 हजार 657 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. शहर में अब कोरोना के 4 हजार 115 एक्टिव केस हैं, यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. शहर का रिकवरी रेट 98 फीसदी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 80 लाख के पार
बता दें कि मार्च 2020 में राज्य में महामारी फैलने के बाद से महाराष्ट्र में कोरोना की कुल संख्या 8 मिलियन का आंकड़ा पार कर गई है, जो विश्व स्तर पर नीदरलैंड से नीचे और ईरान से ऊपर है. राज्य ने शनिवार को 2,760 ताजा संक्रमण दर्ज किए, और इसी के साथ मामलों की संख्या 80,01,433 मामले दर्ज किए गए. इसकी तुलना में, नीदरलैंड ने अब तक 82,31,077 मामलों की घोषणा की है, जबकि ईरान ने अब तक 72,46,707 मामले दर्ज किए हैं, जो वल्डरेमीटर पर क्रमश: नंबर 16 और नंबर 17 पर हैं.
महाराष्ट्र के कोविड से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 147,976 हो गई है, जो कि फ्रांस के 150,017 के ठीक नीचे है, हालांकि यह यूरोपीय राष्ट्र दुनिया में नंबर 4 पर है, जिसमें वल्डरेमीटर के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 3,21,15,604 मामले हैं.