Coronavirus in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 1310 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 37 फीसदी कम हैं. पिछले दिन कोरोना से दो लोगों की मौत हुई हैं. हालांकि कल सिर्फ एक मरीज की मौत हुई थी. जबकि मुंबई में पिछले दिन 2054 केस दर्ज किए गए थे. बड़ी बात यह है कि 15 जून के बाद यह पहली बार है जब मुंबई में दो हजार से कम कोरोना के केस दर्ज हुए हैं. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.


अब तक 19 हजार 585 लोगों की मौत


बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि महानगर में अब तक कोविड-19 के सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 95 हजार 954 हो गई है. नगर निकाय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान दो मरीज की मौत दर्ज की गई और अब तक यहां 19 हजार 585 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है.  पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट की गई ताजा दो मौतों में दो महिलाएं शामिल हैं. इनमें एक की उम्र 94 साल और दूसरी की उम्र सिर्फ 40 साल है.


बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 15026 टेस्ट की तुलना में पिछले दिन 9949 कोविड टेस्ट किए गए. जो लगभग 5000 कम हैं, अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 1 करोड़ 73 लाख 97 हजार 766 है.


महाराष्ट्र में कोरोना के 2345 नए मामले


वहीं, पूरे महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,345 नए मामले सामने आए, इनमें से 1310 मामले अकेले मुंबई से आए हैं. महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोविड के कुल मामले बढ़कर 79,38,103 हो गए हैं, जबकि 1,47,888 लोगों की महामारी के कारण अबतक जान जा चुकी है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24000 को पार गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद 1485 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,65,602 पर पहुंच गई है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,004 मामले आए थे और एक की मौत हुई थी.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Gold-Silver Price Today: मुंबई में आज सोने के दाम हुए कम, चांदी की कीमत स्थिर, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट


Mumbai Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं के मामले में मुंबई शहर अव्वल, 2021 में रोड एक्सीडेंट में 11 फीसदी का इजाफा