Coronavirus Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 1724 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, दो लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि 13 जून की तुलना में 14 जून को 600 मामले ज्यादा आए हैं. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
सोमवार को आए थे 1118 नए मामले
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में कुल मामले बढ़कर 10 लाख 83 हजार 589 हो गए हैं और 19 हजार 575 लोगों की जान जा चुकी है. एक दिन पहले शहर में कोरोना वायरस के एक हजार 118 मामले आए थे, लेकिन किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी.
लगातार आठवें दिन एक हजार से ज्यादा मामले आए
मुंबई में मंगलवार को लगातार आठवें दिन एक हजार से ज्यादा मामले आए हैं. जिसके बाद संक्रमण दर 15.65 फीसदी पहुंच गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 813 हो गई है. मुंबई में 11 हजार 65 नमूनों की जांच की गई है.
1724 नए मरीजों में से 1649 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं
बुलेटिन में बताया गया है कि 1724 नए मरीजों में से 1649 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है, जबकि 75 संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच को ऑक्सीजन दी जा रही है. बीते 24 घंटे में 1240 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10 लाख 52 हजार 201 पहुंच गई है.