Coronavirus in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 2054 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दो लोगों की मौत हो गई. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि महानगर में अब तक कोविड-19 के सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 92 हजार 557 हो गई है. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.

नगर निकाय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत दर्ज की गई और अबतक यहां 19 हजार 582 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है. बीएमसी के मुताबिक शहर में गत 24 घंटै के दौरान 1743 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर अबतक 10 लाख 59 हजार 362 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीएमसी के मुताबिक इस समय मुंबई में 13 हजार 613 मरीज उपचाराधीन मरीज हैं. 


महाराष्ट्र में 3883 नए मामले आए, दो की मौत



वहीं, अगर बात महाराष्ट्र की करें तो शनिवार को कोरोना के 3883 नए मामले आए, जिनमें से 2054 संक्रमित राजधानी मुंबई के हैं. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोरोना के 4,165 नए मामले आए थे और वायरस की वजह से तीन मरीजों की जान गई थी.

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही महाराष्ट्र में अबतक संक्रमण के आए कुल मामलों की संख्या 79 लाख 31 हजार 745 हो गई है, जिनमें से 1 लाख 47 हजार 885 मरीजों की जान जा चुकी है. उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से दर्ज दोनों मौतें मुंबई में हुई है.


राज्य में 77 लाख 61 हजार 32 लोग ठीक हुए

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22 हजार 828 हो गई है, जबकि गत 24 घंटे के दौरान 2802 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिन्हें मिलाकार महामारी को अबतक मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77 लाख 61 हजार 32 हो गई है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में इस समय मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत जबकि ठीक होने की दर 97.85 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai: वीकेंड को एक्साइटिंग बनाना चाहते हैं? पढ़ें वेन्यू से लेकर इवेंट्स तक की पूरी जानकारी


Go Green: मुंबई में BEST ने शुरू किया 350 जगहों पर ग्रीन बस स्टॉप बनाने का काम, पौधों और फूलों से सजी होंगी छतें