Mumbai Corornavirus Updates: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. मुबंंई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2366 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं दो लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि मुंबई में इसी साल 22 जनवरी के बाद एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना के यह सबसे ज्यादा मामले हैं. 22 जनवरी को कोरोना के 2550 मामले दर्ज किए गए थे और तब 13 लोगों की मौत हुई थी. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अब तक 19 हजार 578 लोगों की मौत


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि शहर में अब तक कोरोना के 10 लाख 88 हजार 248 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 19 हजार 578 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दिन मुंबई में कोरोना के 15 हजार 656 टेस्ट किए गए, जिसमें 2366 मामले पॉजिटिव पाए गए. शहर में बुधवार की तुलना में 73 मामले ज्यादा पाए गए हैं. तब संक्रमण के 2293 मामले सामने आए थे.


पिछले 10 दिनों से शहर बढ़ रहे मामले


पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1700 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख 55 हजार 665 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,005 हो गई. बड़ी बात यह है कि पिछले 10 दिनों से शहर चार अंकों के कोरोनी मामले दर्ज कर रहा है. वर्तमान में मुंबई की सकारात्मकता दर 15.11 प्रतिशत है, जबकि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? लेटेस्ट रेट यहां करें चेक


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज आसमान में छाए रहेंगे बादल, बारिश के भी हैं आसार, जानिए- आने वाले दिनों का मौसम का हाल