Mumbai Corona News: मुंबई में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1000 से कम केस दर्ज, पिछले 24 घंटों में सामने आए 761 मामले
Mumbai Corona News: शहर में अब तक कोरोना के 11 लाख 15 हजार 42 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, मरने वाले लोगों की संख्या 19 हजार 617 हो गई है. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
Mumbai Corona News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस महामारी के 761 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई. मुंबई में लगातार तीन दिनों से कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं. मुंबई में कल कोरोना के 978 केस सामने आए थे. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
अब तक 19 हजार 617 लोगों की मौत
बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 761 नए मरीजों में से 720 बिना लक्षण वाले हैं. संक्रमण से मरने वाले तीन रोगियों में से दो मृतक 76 वर्षीय व्यक्ति और एक 33 वर्षीय है. वहीं एक व्यक्ति 88 साल का था. शहर में अब तक कोरोना के 11 लाख 15 हजार 42 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, मरने वाले लोगों की संख्या 19 हजार 617 हो गई है. मुंबई में कोरोना से ठीक होने की दर 98 फीसदी है और मामलों के दोगुने होने की दर 584 दिन है. शहर में कुल 7 हजार 671 सक्रिय मामले हैं.
महाराष्ट्र में 2962 नए मामले सामने आए
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 2,962 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,85,296 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीए.4 से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. छह रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,940 हो गई है. एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 2,971 मामले सामने आए थे और पांच रोगियों की मौत हुई थी. राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 22,485 है. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि एक और व्यक्ति के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीए.4 से संक्रमित होने का मामला सामने आया है.