Mumbai Crime: मुंबई के मलाड में एक रियल एस्टेट फर्म की सेल्स मैनेजर के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने महिला सेल्स मैनेजर को यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) का निवासी बताकर शादी का रिश्ता भेजा था. पुलिस ने बताया कि महिला के साथ कुल 6.93 लाख रुपये की ठगी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साईबर टीम की मदद लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


मैरिज पोर्टल पर आया शादी का प्रस्ताव


महिला की उस ठग से मुलाकात एक मैरिज पोर्टल (Marriage Portal) पर हुई थी. महिला ने इसी महीने अपनी प्रोफाइल बनाई थी. प्रोफाइल अपलोड होने के तीन दिन बाद ही महिला के साथ ठगी हो गई. महिला ने पुलिस को बताया, 'मैरिज पोर्टल पर मुझे एक व्यक्ति से शादी का प्रस्ताव मिला, जिसने कहा कि वह यूनाइटेड किंगडम से है. उसने मेरा आवासीय पता और संपर्क विवरण लिया. मुझे उस व्यक्ति की प्रोफाइल देखने के बाद विश्वास हुआ.' कुरार पुलिस ने 24 मार्च को ठगी की एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने जानकारी दी कि सोनाली नाम की 31 वर्षीय महिला ने ठगी में अपनी बचत गंवा दी है.


इस तरह घोटाले को दिया अंजाम


महिला को आरोपी पर शक तब हुआ जब 22 मार्च को घोटालेबाज ने महिला से गिफ्ट पार्सल की डिलीवरी के लिए 7.5 लाख रुपये मांगे थे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. ठग ने महिला को बताया था कि उसने 17 मार्च को महिला के जन्मदिन के उपहार के रूप में उसे 300 ग्राम सोना कूरियर द्वारा भेजा है. महिला की शिकायत में कहा गया है, 'मैंने 6.93 लाख रुपये खो दिए मेरे जन्मदिन के लिए 17.5 लाख रुपये मूल्य का 300 ग्राम सोना भेजने का दावा करने के बाद घोटालेबाज ने पैसे की हेराफेरी की. मैंने कूरियर शुल्क के रूप में 1.19 लाख रुपये, टैक्स और जीएसटी के रूप में शेष राशि का भुगतान किया.' पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर टीम ने आरोपी का पता लगाने के लिए बैंक से आरोपी के बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. इसके साथ ही पुलिस ने मैरिज पोर्टल से उस ठग के प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी निकलवा रही है. 


ये भी पढ़ें -


Mumbai Water Bill: मुंबई में पानी का ऑनलाइन बिल भरना हुआ और आसान, 5 प्वाइंट्स में जानें पूरी प्रक्रिया