Maharashtra News: मुंबई के सायन कोलीवाड़ा इलाके में एक स्कूल की 10 वीं कक्षा में बैठने को लेकर विवाद हुआ. विवाद हिंसक में बदल गया, एक छात्र ने गुस्से में अपने स्कूल बैग से चाकू निकाला और क्लासरूम में दो छात्रों पर हमला कर दिया,जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए,दोनों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

जानकारी के मुताबिक स्कूल में 10वी क्लास का एग्जाम शुरू था और एग्जाम में बेंच पर बैठने को लेकर 10वीं कक्षा के छात्रों के बीच बहस शुरू हो गई, कुछ देर बाद ये बहस झगड़े में बदल गई. देखते ही देखते आरोपी छात्र ने बैग से चाकू निकाला और दो छात्रों पर वार कर दिया.

पुलिस ने दो छात्र को लिया हिरासत में
स्कूल के प्रिंसिपल सहित शिक्षकों और कर्मचारियों ने तुरंत दोनों घायल बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, इन छात्रों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई की एंटॉप हिल पुलिस स्कूल में पहुंची और दो छात्र को अपने हिरासत में लिया. एंटॉप हिल पुलिस ने दो नाबालिग छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह में भेज दिया.

टीचरों के साथ कर चुका है हाथापाई
स्कूल के प्रशासन ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्र पहले भी स्कूल के टीचरों के साथ हाथापाई कर चुका है,  इसलिए उसको स्कूल से हमने सस्पेंड किया है, हालांकि 10 वीं का एग्जाम स्कूल में शुरू है तो बस एग्जाम देने के लिए अनुमति दिया गया था,आखिर सवाल ये है कि छात्र के बैग में चाकू कहा से आया.


ये भी पढ़ें: मुंबई में सालों से छिप कर रह रहे थे अवैध बांग्लादेशी नागरिक, 36 लोगों को किया गिरफ्तार