Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के भीतर जानलेवा कोरोना वायरस के 276 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में अब तक कोरोना के 11 लाख 21 हजार नए केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 632 लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.
24 घंटों में 498 लोगों ने कोरोना को मात दी
बीएमसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 397 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2300 पहुंच गई है. यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. मुंबई में अब तक 10 लाख 99 हजार 163 लोग ठीक हो चुके हैं. शहर का रिकवरी रेट 98 फीसदी है.
महाराष्ट्र में 2,186 नए मामले सामने आये
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,186 नए मामले सामने आये और तीन मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,19,391 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,026 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में इस समय 15,525 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं.
राज्य की दैनिक संक्रमण दर 5.86 प्रतिशत
पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप बीए.4 का एक और बीए.5 स्वरूप के 18 और बीए.2.75 स्वरूप के 17 मामले सामने आए. ये सभी मामले पुणे में सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 2,179 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है. अब तक राज्य में कुल 78,55,840 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 5.86 प्रतिशत और ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.96 प्रतिशत और 1.84 प्रतिशत है.