Mumbai Swine Flu: मुंबई में बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलों के बीच लैब टेस्ट की कीमत कम करने की मांग
मुंबई में जहां एक तरफ स्वाइन फ्लू या H1N1 के मामलों में इजाफा हो रहा है तो वहीं इसके टेस्ट की कीमत को रेगुलेट करने की मांग भी बढ़ रही है. दरअसल एच1ए1 टेस्ट की कीमत 4 हजार से 5 हजार रुपये के बीच है.
Mumbai Swine Flu: मुंबई में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) या एच1एन1 (H1N1) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. चिंताजनक हालात के बीच इन्फ्लूएंजा H1N1 टेस्ट की मांग भी बढ़ती जा रही है इसी के साथ टेस्ट की कीमतें रेगुलेट करने की मांग भी जोर पकड़ रही है. दरअसल मुंबई शहर में एच1एन1 (जिसे पहले स्वाइन फ्लू कहा जाता था) के एक टेस्ट की लागत 4,000 से 5,000 रुपये के बीच होती है, जिससे उन परिवारों पर भारी बोझ पड़ता है जहां एक से ज्यादा लोगों को टेस्ट करना होता है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ कुछ अधिकारियों ने वर्तमान राज्य सरकार के सामने एच1एन1 टेस्ट के लिए कीमतों को रेगुलेट करने का मुद्दा भी उठाया था, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री की अनुपस्थिति में मामले की समीक्षा की मंजूरी तक नहीं मिली.
जुलाई में मुंबई में मिले एच1एन1 के 105 कंफर्म मामले
गौरतलब है कि इस साल एच1एन1 के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. जून में एच1एन1 के महज दो कंफर्म मामले थे लेकिन जुलाई में H1N1 संक्रमणों की संख्या बढ़कर 105 हो गई. वहीं पिछले साल यानी 2021 में एच1एन1 के 21 कंफर्म मामले दर्ज किए गए थे. इससे साफ पता चलता है कि इस जुलाई में स्वाइन फ्लू के मामलों में लगभग पांच गुना का इजाफा हुआ है.
2009 में टेस्ट की लागत 5 हजार रुपये थी
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि जब 2009 में H1N1 सामने आया, तो टेस्ट की लागत लगभग 5,000 रुपये थी. लेकिन, जैसे-जैसे ज्यादा लैब में एच1एन1 का टेस्ट किया जाने लगा तो इसकी लागत कम होती गई. 2015 में, जब एच1एन1 में एक राष्ट्रव्यापी उछाल देखा गया था, तब स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने राज्यों से कहा था कि टेस्ट रेट 2,500 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अधिकारी ने कहा, "फिर भी, लैब काफी ज्यादा चार्ज कर रही हैं."
बता दें कि मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में फ्री टेस्ट होता है लेकिन केवल सांस फूलना, हाइपरटेंशन, नाखूनों के मलिनकिरण के गंभीर लक्षण वाले रोगी ही टेस्ट करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: सफर को और आसान बनाने के लिए पश्चिमी रेलवे चलाएगा 8 AC ट्रेनें, जानें- कब होगी शुरुआत?