Mumbai News: मुंबई पुलिस के एक 44 वर्षीय कांस्टेबल को 2020 में हुई एक चोरी के मामले में संलिप्तता के आरोप में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने गुरुवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. आरोपी कॉन्स्टेबल को मई 2020 में MIDC, अंधेरी (पूर्व) में एक ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट से 7 करोड़ रुपये के सोने के गहने की चोरी में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


बता दें कि कॉन्स्टेबल संतोष राठौड़ चोरी के समय ओशिवारा थाने में तैनात था. उसकी पिछली पोस्टिंग एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में थी, जिसके अधिकार क्षेत्र में चोरी हुई थी.


गिरफ्तारी के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया था


आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी और मामले में उसके और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था. राठौड़ ने कथित तौर पर आरोपी को रसद सहायता प्रदान की थी और चोरी की कुछ राशि उसके पास से बरामद की गई थी. मामले में गिरफ्तारी के बाद राठौड़ को तुरंत निलंबित कर दिया गया था.


विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर कॉन्स्टेबल को नौकरी से बर्खास्त किया गया


वहीं राठौड़ के खिलाफ शुरू की गई विभागीय जांच में वह दोषी पाया गया, जिसके बाद गुरुवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर ने उसकी बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिये.


ये भी पढ़ें


Mumbai में PM Modi की सुरक्षा में चूक! शर्तों का उल्लंघन कर बिल्डर ने उड़ाया ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप 


Mumbai Rain IMD: मुंबई में रविवार से भारी बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट