Mumbai to Ranchi Flight: धूम्रपान करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है. लेकिन हवाई जहाज में धूम्रपान करना,न सिर्फ आपके लिए बल्कि अपने साथी यात्रियों के लिए भी घातक साबित हो सकता है. लेकिन एक ब्लॉगर ने इस खतरे को नज़रअंदाज़ करते हुए फ्लाइट मे धूम्रपान करने की कोशिश की. यह घटना कथित तौर पर 18 फरवरी को मुंबई से रांची जाने वाली इंडिगो (Indigo) की उड़ान में हुई थी.


जेट एरिना ने दी जानकारी 


जेट एरिना ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से खबर दी कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) नाम की एक महिला को फ्लाइट के दौरान स्मोकिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. जब महिला शौचालय के अंदर थी तब फ्लाइट का स्मोक अलार्म बजने लगा. उसके बाद ऐश्वर्या को फ्लाइट क्रू ने पकड़ लिया.


लोगों ने दी प्रतिक्रिया


जब इस घटना ने ट्विटर यूजर्स का ध्यान खींचा तो हज़ारो यूजर्स ने ब्लॉगर की लापरवाही की निंदा की. एक यूजर ने एयरलाइन से सवाल किया कि कैसे वह महिला सुरक्षा जांच से बचकर सिगरेट और लाइटर अंदर ला पाई. एक अन्य यूजर ने महिला की चुटकी लेते हुए ब्लॉगर को परिभाषित करते हुए लिखा,"ब्लॉगर - एक विमान में धूम्रपान करने वाले कम आईक्यू वाले इन्फ्लुएंसर ". अन्य व्यक्ति ने महिला के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा, "इस देश में कई पढ़े लिखे लोग अनपढ़ों से भी बदतर हैं।"


मॉस्को की फ्लाइट में धूम्रपान करने से रोका तो महिला हुई टॉपलेस 


ऐसा ही अनियंत्रित व्यवहार की घटना हाल ही मे रूस की एक फ्लाइट में हुई थी. फ्लाइट स्‍टावरोपोल से मास्को जा रही थी.  रिपोर्ट के मुताबिक, 49 साल की अंजेलिका मोस्कविटिना नाम की इस महिला ने अचानक टॉयलेट के पास सिगरेट पीनी शुरू कर दी. जब चालक दाल ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह भड़क उठी. विरोध मे वह टॉपलेस होकर कपड़े तक उतारने लगी. महिला यही तक नहीं रुकी . इसके बाद वह कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने लगी. मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों की मदद से इस आरोपी महिला यात्री को फ्लाइट में हथकड़ी पहनाई गई और फिर मॉस्को में उतरने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया.


ये भी पढ़ें-


Mumbai: ’केकड़े' की वजह से मुंबई के इस जगह का पड़ा रोचक नाम, क्या आप जानते हैं?