(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai High Tides: मुंबई में मिलेगा हाई टाइड का मजा, लेकिन सावधानी से करें एन्जॉय, ये रहा पूरा शेड्यूल
Mumbai High Tides Schedule Here: लोगों अक्सर हाई टाइड का लुफ्त उठाने के लिए समुंद्र किनारे इकट्टे हो जाते हैं और जब समुंद्र की ऊंची लहरे उनसे टकराती हैं तो वह पल देखने लायक होता है.
Mumbai High Tides Timing and Dates: मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है. यहां बारिश का मजा लेने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस मॉनसून में अरब सागर में 22 हाई टाइड में से छह अकेले इसी हफ्ते आएंगे. आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार, ये हाई टाइड लगभग 4.5 मीटर ऊंचे होंगे. साथ ही विभाग का कहना है कि अगर मुंबई में तेज बारिश होती है तो शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है.
लोगों को अक्सर देखा जाता है कि वह हाई टाइड का लुफ्त उठाने के लिए समुंद्र किनारे इकट्टे हो जाते हैं और जब समुंद्र की ऊंची लहरे उनसे टकराती हैं तो वह पल देखने लायक होता है. अब एहतियात के तौर पर बीएमसी की ओर से शहर के छह समुद्र तटों पर पहले ही कर्मियों को तैनात किया जा चुका है. शहर में 186 स्टॉर्म वाटर आउटलेट हैं, उनमें से 45 समुद्र तल से नीचे हैं और 135 उच्च ज्वार के स्तर पर हैं. यानी केवल छह उच्च स्तर पर हैं.
कब-कब आएंगे हाई टाइड?
14 जून- रात 11.08 बजे (4.77 मीटर)
15 जून- दोपहर 12.46 बजे (4.86 मीटर)
16 जून- दोपहर 01.35 बजे (4.87 मीटर)
17 जून- दोपहर 02.25 बजे (4.80 मीटर)
18 जून- दोपहर 03.16 बजे (4.66 मीटर)
बीएमसी के हाई टाइड शेड्यूल के मुताबिक जून और जुलाई में छह दिन और अगस्त और सितंबर में पांच-पांच दिन हाई टाइड आने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा हाई टाइड गुरुवार 16 जून को आएगा, जिसकी ऊंचाई 4.87 मीटर होगी. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार से समुद्र तटों पर दो पालियों में लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं, हालांकि पूरे सप्ताह भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें-