Mumbai News: मुंबई  के बांद्रा वर्ली सी लिंक (Sea Link) पर तड़के साढ़े 3 बजे दर्दनाक हादसा हो गया.  दरअसल यहां पहले से दुर्घटनाग्रस्त एक गाड़ी और वहां मौजूद एक एंबुलेंस से 3 और गाड़ियां टकरा गई. जिसके बाद कई लोग घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि पांचों गाडियो के परखच्चे उड़ गए. बता दें कि इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. 


कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक बांद्रा वर्ली सी लिंक पर एक गाड़ी पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जिसके घायलों को लेने के लिए एम्बुलेंस को बुलाया गया था.  लेकिन इस से पहले की घायलों को एम्बुलेंस लेकर जाती 3 और गाड़ियां एम्बुलेंस और पहले से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से टकरा गई. इसके बाद  सी लिंक पर चीख पुकार मच गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 


हादसे में 4 से 5 लोगों की हालत बेहद नाजुक
वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में घायल 4 से 5 लोगों की हालत बेहद चिंताजनक है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस ने उनके परिजनों को भी सूचना दे दी है. वहीं पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है. इधर एहतियात के तौर पर बांद्रा से वर्ली की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें


Dussehra 2022: मुंबई में डांडिया नाइट्स के साथ रामलीला की भी रहती है धूम, यहां जानें बेस्ट -5 रामलीला और रावण दहन प्लेस


Mumbai Crime News: मुंबई में फर्जी CBI अधिकारी बनकर बिजनेसमैन से मांग रहे थे पैसे, चार हुए गिरफ्तार