Rape in Mumbai: मुंबई में एक नाबालिग से रेप के दोषियों को कोर्ट ने 20-20 साल कठोर कारावाज की सजा सुनाई है. मामला साल 2017 का है, जब पड़ोस में रहने वाले एक 27 साल के युवक ने 16 साल की नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. दोषी नाबालिग से शादी करना चाहता था, लेकिन जब पीड़िता ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग के साथ गलत काम किया.


घटना के वक्त नौवीं कक्षा में पढ़ती थी नाबालिग


नाबालिग ने बताया कि साल 2016 में जब मैं नौवीं कक्षा में पढ़ती थी, तो पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने मुझे शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन जब मैंने इनकार कर दिया तो एक दिन आरोपी ने खेल के मैदान से घर जाते वक्त मुझे अगवा कर लिया और मेरा गला दबाकर एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने मुझे मारा और जब मैंने भागने की कोशिश की तो उसके दोस्त ने मुझे धक्का मारकर पीछे धकेल दिया. बाद में उसने मेरा रेप किया और उसके दोस्त ने घटना का वीडियो बनाया.


तीसरे आरोपी को मिली 2 साल की सजा


कोर्ट ने दोनों दोषियों को सजा सुनाते हुए कहा कि रेप करने वाला और घटना के वक्त वहां मौजूद रहने वाला भी उतना ही अपराधी है. कोर्ट ने दोनों दोषियों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई. वहीं एक तीसरे आरोपी को भी यौन शोषण का दोषी ठहराते हुए, उसे दो साल की सजा सुनाई. यह आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. 


नाबालिग के भाई ने दर्ज कराई थी एफआईआऱ


जनवरी 2017 में रेप के बाद दोषियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पी़ड़िता का कई बार रेप किया था. अप्रैल 2017 में जब नाबालिग के भाई को घटना के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. इसके कुछ दिन बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


महंगाई के बीच मुंबई में अभिभावकों को लगेगा बड़ा झटका, किराए में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगे स्कूल बस संचालक


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में मानसून की हुई एंट्री, आज भी होगी झमाझम बारिश, यहां जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट