Watch: मुंबई के जोगेश्वरी के आवासीय परिसर में कार पार्किंग लिफ्ट ढही, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो
Mumbai Car Parking Lift Collapse: जोगेश्वरी में एक स्वचालित कार पार्किंग लिफ्ट ढह गई. जोगेश्वरी पश्चिम की युनिवर्सल क्यूबिकल कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में पहले भी लिफ्ट ढह चुकी है.
![Watch: मुंबई के जोगेश्वरी के आवासीय परिसर में कार पार्किंग लिफ्ट ढही, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो Mumbai Universal Cubical Complex jogeshwari automatic car parking lift collapse watch video Watch: मुंबई के जोगेश्वरी के आवासीय परिसर में कार पार्किंग लिफ्ट ढही, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/4353429ed0b7dd72295e64ac5bfc7a861678352394726664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Autimatic Car Parking Collapsed: एक चौंकाने वाली घटना में, मुंबई के जोगेश्वरी में एक स्वचालित कार पार्किंग लिफ्ट ढह गई. ग़नीमत ये रही कि उस वक़्त घटना स्थल पर किसी के आहत होने की खबर नहीं आयी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर लोग अधिकारियों और बिल्डर पर एफआईआर और साथ ही कड़ी करवाई करने की मांग की जा रही है.
वाहन के अंदर सीएनजी सिलेंडर भी था
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना जोगेश्वरी पश्चिम में युनिवर्सल क्यूबिकल कॉम्प्लेक्स (Universal Cubical complex) में हुई है. लिफ्ट पर जिस वाहन को पार्क किया गया था, उसके अंदर एक सीएनजी सिलेंडर (CNG cylinder) भी था जो विस्फोट हो सकता था. बता दे कि, इससे पहले फरवरी में भी, उसी इमारत में एक पैसेंजर लिफ्ट ढह गई थी. ये वीडियो मोहसिन शेख नाम के यूजर ने शेयर करा है. उसने साथ में लिखा, 'फिर चौंकाने वाली घटना यूनिवर्सल क्यूबिकल कॉम्प्लेक्स में हुई जोगेश्वरी पश्चिम स्वचालित कार पार्किंग लिफ्ट ढह गई'.
Again #Shocking incident happened in #Universal Cubical complex #Jogeshwari west automated car parking Lift collapsed as car was with cng cylinder which could blast, in February lift of same blg came down, whole bldg construction project should be analyzed by @mybmc, families… https://t.co/SmdvEezrht pic.twitter.com/BlDGwnkG0m
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) March 8, 2023
अधिकारियों पर कड़ी करवाई करने की मांग
ट्विटर पर इस खबर पर काफी लोग रिएक्ट कर रहे है. लोग इस घटना पर पार्किंग लिफ्ट को बनाने वाले बिल्डर और अधिकारियों पर कड़ी करवाई करने की मांग कर रहे है. यूजर कह रह है की इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चहिये. नर्शिमा (@Narshima) नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सौभाग्य से उसमें कोई बैठा नहीं था वरना यह एक गंभीर घटना होती. स्पष्ट है कि बिल्डर ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया है, ऐसी पुनरावृति न हो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए'.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)