Mumbai Autimatic Car Parking Collapsed: एक चौंकाने वाली घटना में, मुंबई के जोगेश्वरी में एक स्वचालित कार पार्किंग लिफ्ट ढह गई. ग़नीमत ये रही कि उस वक़्त घटना स्थल पर किसी के आहत होने की खबर नहीं आयी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर लोग अधिकारियों और बिल्डर पर एफआईआर और साथ ही कड़ी करवाई करने की मांग की जा रही है. 


वाहन के अंदर सीएनजी सिलेंडर भी था


मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना जोगेश्वरी पश्चिम में युनिवर्सल क्यूबिकल कॉम्प्लेक्स (Universal Cubical complex) में हुई है. लिफ्ट पर जिस वाहन को पार्क किया गया था, उसके अंदर एक सीएनजी सिलेंडर (CNG cylinder) भी था जो विस्फोट हो सकता था. बता दे कि, इससे पहले फरवरी में भी, उसी इमारत में एक पैसेंजर लिफ्ट ढह गई थी. ये वीडियो मोहसिन शेख नाम के यूजर ने शेयर करा है. उसने साथ में लिखा, 'फिर चौंकाने वाली घटना यूनिवर्सल क्यूबिकल कॉम्प्लेक्स में हुई जोगेश्वरी पश्चिम स्वचालित कार पार्किंग लिफ्ट ढह गई'.






अधिकारियों पर कड़ी करवाई करने की मांग


ट्विटर पर इस खबर पर काफी लोग रिएक्ट कर रहे है. लोग इस घटना पर पार्किंग लिफ्ट को बनाने वाले बिल्डर और अधिकारियों पर कड़ी करवाई  करने की मांग कर रहे है. यूजर कह रह है की इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चहिये. नर्शिमा (@Narshima) नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सौभाग्य से उसमें कोई बैठा नहीं था वरना यह एक गंभीर घटना होती. स्पष्ट है कि बिल्डर ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया है, ऐसी पुनरावृति न हो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए'.


ये भी पढ़ें-


Woman In Flight Toilet: कोलकाता-बेंगलुरु फ्लाइट के टॉयलेट में लड़की ने की ऐसी हरकत, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार