Mumbai University Exams 2022 New Schedule Released: मुंबई (Mumbai) में आजकल जमकर बरसात हो रही है. इसी कारण पिछले दिनों मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) को परीक्षा तक कैंसिल करनी पड़ गई. पिछले दिनों जो पेपर भारी बारिश के कारण कैंसिल करने पड़े थे उनकी नई तारीखों की घोषणा हो गई है. नये शेड्यूल के मुताबिक 14 जुलाई की कैंसिल परीक्षाओं का आयोजन अब 18 और 19 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University Exams 2022 New Schedule) द्वारा इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एसएससी फाइनेंस के कुल 9 विषयों के पेपर फिर से आयोजित किए जाएंगे.


किस दिन किस विषय का पेपर –


शेड्यूल के मुताबिक मुंबई विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है. संचार कौशल, व्यावसायिक संचार नैतिकता- I, वित्तीय लेखा और प्रबंधन, उद्यमिता प्रबंधन, व्यवसाय अवसंरचना और प्रबंधन, ईआरपी, नैतिकता और सीएसआर, निश्चित आय प्रतिभूतियों की परीक्षा 18 जुलाई (सोमवार) को आयोजित की जाएगी. और क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और इम्यूनोपैथोलॉजी विषयों की परीक्षा 19 जुलाई (मंगलवार) को होगी.


एग्जाम सेंटर पुराने ही रहेंगे –


इन परीक्षाओं की तारीख में जरूर मौसम के कारण बदलाव करना पड़ा लेकिन एग्जाम सेंटर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. एग्जाम सेंटर पुराने वाले ही रहेंगे.


महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई इलाकों को रेड और ऑरेंज जोन में घोषित किया गया है. पुणे, लातूर और अन्य शहरों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की गई है. लातूर के स्कूलों को शुक्रवार और शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.


गलत सूचनाओं पर न करें यकीन –


मुंबई यूनिवर्सिटी के नये परीक्षा कार्यक्रम को लेकर कई तरह के भ्रामक संदेश और सूचनाएं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं. इन पर विश्वास न करें. केवल मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित जानकारी को ही सच मानें.


यह भी पढ़ें:


MP School Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश के स्कूलों में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए जारी हुआ शेड्यूल, यहां देखें जरूरी जानकारियां 


Mumbai University Admission 2022: मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इन आसान स्टेप्स से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI