Mumbai University Admission 2022: मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इन आसान स्टेप्स से करें चेक
Mumbai University 3rd Merit List 2022: मुंबई यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. जानिए किस वेबसाइट से और कैसे कर सकते हैं चेक.
Mumbai University Admission Third Merit List 2022 Released: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) और संबंद्ध कॉलेजों (Mumbai University Colleges) में यूजी प्रोग्राम्स में एडमिशन (Mumbai University UG Admissions 2022) के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट (Mumbai University UG Admissions Third Merit List) जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी या इससे एफिलेटेड कॉलेजों से ग्रेजुएशन (Mumbai Colleges Under Graduate Admissions 2022) करने के लिए आवेदन किया हो, वे मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तीसरी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mu.ac.in
इन कॉलेजों ने जारी की मेरिट लिस्ट –
एमएल दहानुकर कॉलेज और एचआर कॉलेज ने तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, जय हिंद कॉलेज, सेंट एंड्रयूज, ठाकुर कॉलेज वगैरह ने अभी तक मेरिट सूची जारी नहीं की है. ये जल्द ही अपनी वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. कैंडिडेट्स अन्य सभी कॉलेजों की मेरिट सूची जो जारी नहीं की गई हैं, के लिए एमयू वेबसाइट भी देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट –
- मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mu.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक टैब दी होगी जिस पर लिखा होगा UG Admissions. इस पर क्लिक करें.
- इसके अंडर Merit Lists नाम की टैब होगी, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही कॉलेजों की लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- उम्मीदवार कॉलेज के हिसाब से मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
- फीस पेमेंट और डीवी राउंड 14 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और 16 जुलाई 2022 तक चलेंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI