Mumbai UG Admission 2022: मुंबई यूनिवर्सिटी ने UG एडमिशन 2022 के लिए घोषित की सेकेंड मेरिट लिस्ट, Cut-offs में 4-5 फीसदी की गिरावट
मुंबई यूनवर्सिटी यूजी एडमिशन 2022 के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि दूसरी लिस्ट में कई सिटी कॉलेजों में कट-ऑफ स्कोर में 4 से 5 फीसदी की गिरावट आई है.
Mumbai Colleges Second Merit List: मुंबई के ज्यादातक सिटी कॉलेजों ने डिग्री एडमिशन के लिए अपनी दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. गौरतलब है कि दूसरी मेरिट लिस्ट में पहली मेरिट लिस्ट से कट-ऑफ स्कोर काफी गिर गया है. हालांकि, कॉलेजों के मुताबिक आगे जारी होने वाली लिस्टों में कंपटिशन मुश्किल होने की उम्मीद है.
जिन छात्रों ने मुंबई यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in और कॉलेज की वेबसाइटों पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि मुंबई यूनिवर्सिटी की सेकंड मेरिट लिस्ट 2022 ठाकुर कॉलेज, रिजवी कॉलेज और सेंट जेवियर्स सहित कई अन्य कॉलेजों के लिए जारी की गई है.
13 जुलाई तक होगा वेरिफिकेशन
बता दे कि मुंबई यूनिवर्सिटी की सेकेंड मेरिट लिस्ट 2022 पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद उपलब्ध सीटों की संख्या और छात्रों के लास्ट क्वालीफाइंग मार्क्स के आधार पर तैयार की गई है.शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 8 जुलाई से 13 जुलाई तक डॉक्यूमेंट्स के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा और डिक्लेयरेशन या अंडरटेकिंग के साथ ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा.
मुंबई यूनिवर्सिटी UG एडमिशन 2022 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- एड्रेस प्रूफ
- 12वीं कक्षा के लिविंग सर्टिफिकेट की अटेस्टेड कॉपी
- कक्षा 10 की मार्कशीट
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- वैलिड आईडी प्रूफ
MU UG एडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट कब होगी जारी
बता दें कि मुंबई विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश 2022 के लिए तीसरी मेरिट सूची 14 जुलाई को जारी की जाएगी. एमयू तीसरी मेरिट सूची 2022 के लिए दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया 14 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.
टॉप कॉलेजों में 50 फीसदी सीटें हुई फुल
बता दें कि टॉप कॉलेजों में कुल सीटों में से 50 फीसदी से ज्यादा सीटें पहले ही भर चुकी हैं. आर डी नेशनल कॉलेज उन कुछ कॉलेजों में से है जहां कई कोर्सेज में आधी या आधी से ज्यादा सीटें भरी गई हैं. आरडी नेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल नेहा जगतियानी द्वारा सीट फिलिंग पर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, FYBA के लिए केवल 17 प्रतिशत सीटें उपलब्ध हैं, जबकि FY Bcom में केवल 23 प्रतिशत ही शेष हैं. वहीं नेशनल कॉलेज में ऑफर किए जाने वाले सेल्फ फाइनेंस के ज्यादातर कोर्सेज में कुल सीटों में से आधे से भी कम सीटें उपलब्ध हैं.
CBSE, ICSE के 12वीं के छात्रों को परिणाम का इंतजार
गौरतलब है कि मुंबई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया जारी है लेकिन वहीं, सीबीएसई और आईएससी (आईसीएसई कक्षा बारहवीं) के छात्र अभी भी अपने रिजल्ट घोषित किए जाने का इंतजार ही कर रहे हैं सूत्रों के अनुसार, दोनों बोर्ड के परिणाम 15 जुलाई के बाद आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े? नई कीमत यहां करें चेक