Maharashtra News: मुंबई यूनिवर्सिटी (University of Mumbai) सीनेट चुनाव की तारीख बढ़ गयी है. चुनाव 22 सितंबर रविवार के बजाय अब 24 सितंबर को होगा. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने मामले में सुनवाई की. मुंबई यूनिवर्सिटी ने शहर में कानून व्यवस्था का हवाला दिया. अदालत से मांग की गयी कि शहर के माहौल को देखते हुए दो दिन का और समय दिया जाये. मुंबई यूनिवर्सिटी के अनुरोध को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया.


अदालत ने सीनेट चुनाव के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी को दो दिन बढ़ाने की अनुमति दे दी. अब मुंबई यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव 24 सितंबर को और मतगणना 27 सितंबर को होगा. बता दें कि कल 10 सीटों पर होने वाले सीनेट चुनाव की गहमा गहमी तेज हो गयी थी. 28 प्रत्याशी चुनाव में किस्मत आजमाने वाले थे. अचानक एक दिन पहले चुनाव को फिर से स्थगित करने की खबर सामने आ गयी. बताया गया कि मुंबई यूनिवर्सिटी का सीनेट चुनाव अगले आदेश तक रद्द किया जा रहा है.


जानें कब होगा मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव?


चुनाव रद्द करने के पीछे कारण का हवाला नहीं दिया गया. यूनिवर्सिटी का सीनेट चुनाव रद्द होने से छात्र संगठनों में आक्रोश फैल गया. एबीवीपी से जुड़े प्रत्याशियों ने मुंबई यूनिवर्सिटी के कैंपस में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री शिंदे पर दबाव डालने का आरोप लगाया. शिवसेना यूबीटी भी मैदान में उतर गयी. सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार डरी हुई है.


उन्होंने भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिंदे के दाबव में सीनेट चुनाव को रद्द किया गया है. चुनावी मुकाबला एबीवीपी और शिवसेना यूबीटी प्रत्याशियों के बीच है. संजय राउत ने पीएम मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन फैसले पर भी तंज कसा. आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को डरपोक बताया. उन्होंने दावा किया कि मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव में शिवसेना यूबीटी उम्मीदवारों की जीत तय थी. 


ये भी पढ़ें-


Dharavi Masjid News: धारावी मस्जिद मामले में बड़ा खुलासा, भड़काऊ पोस्ट वायरल कर बाहर से लाई गई थी भीड़?