एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vegetables Price in Mumbai: मुंबई में आज आलू, गोभी से लेकर टमाटर तक सभी ताजा सब्जियों के क्या हैं दाम? यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
Vegetables Price: मुंबई में सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं. टमाटर से लेकर नींबू और लहसुन के रेट तो काफी ज्यादा है. ताजा रेट लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
Vegetables Price in Mumbai: महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. वहीं सब्जियों के दाम भी आम आदमी की रूला रहे हैं. मुंबई शहर की बात करें तो यहां भी सब्जियों (Vegetables) के रेट आसमान पर हैं. वहीं भाजी-तरकारी के दाम ज्यादा होने की वजह से लोगों कई सब्जियों को खरीदने से भी बच रहे हैं. सरकारी आंकड़े बया कर रहे हैं कि ज्यादातर सब्जियां पिछले साल की तुलना में इस साल जून के महीने में दोगुने दाम में बिक रही हैं. गौरतलब है कि मुंबई में टमाटर से लेक नींबू लहसुन तक के रेट भी काफी ज्यादा है. चलिए यहां जानते हैं मुंबई में बाजार, रिटेल और मॉल में आज प्रमुख सब्जियों के ताजा दाम क्या है.
सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम रुपये में
सब्जियां | बाजार मूल्य | रिटेल प्राइस | मॉल प्राइस |
आलू | 28 रुपये | 32-36 रुपये | 34-46 रुपये |
टमाटर | 51 रुपये | 59-65 रुपये | 61-84 रुपये |
प्याज | 18 रुपये | 21-23 रुपये | 22-30 रुपये |
गोभी | 28 रुपये | 32-36 रुपये | 34-46 रुपये |
शिमला मिर्च | 30 रुपये | 35-38 रुपये | 36-50 रुपये |
करेला | 33 रुपये | 38-42 रुपये | 40-54 रुपये |
लौकी | 27 रुपये | 31-34 रुपये | 32-45 रुपये |
पत्ता गोभी | 23 रुपये | 26-29 रुपये | 28-38 रुपये |
गाजर | 43 रुपये | 49-55 रुपये | 52-71 रुपये |
धनिया पत्ती | 11 रुपये | 13-14 रुपये | 13-18 रुपये |
खीरा | 15 रुपये | 17-19 रुपये | 18-25 रुपये |
लहसुन | 75 रुपये | 86-95 रुपये | 90-124रुपये |
अदरक | 39 रुपये | 45-50 रुपये | 47-64 रुपये |
नींबू | 64 रुपये | 74-81 रुपये | 77-106 रुपये |
तोरई | 25 रुपये | 29-32 रुपये | 30-41 रुपये |
(सब्जियो के ये लेटेस्ट प्राइस हैं. यहां रेट लिस्ट चेक कर आप सब्जियो के दाम पता कर सकते हैं.)
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, City और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement