Vegetables Price in Mumbai: मुंबई में आज टमाटर, आलू से लेकर गोभी तक, तमाम सब्जियां किस दाम पर मिल रही हैं? चेक करें रेट लिस्ट
Vegetables Price: मुंबई में आज सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं. यानी टमाटर से लेकर आलू, तौरी तक किसी सब्जी के दाम में ना तो कटौती की गई है ना ही कोई बढ़ोतरी की गई है.
![Vegetables Price in Mumbai: मुंबई में आज टमाटर, आलू से लेकर गोभी तक, तमाम सब्जियां किस दाम पर मिल रही हैं? चेक करें रेट लिस्ट Mumbai Vegetables Price today 21June: Tomato, lemon, potato, onion Price check here, know today latest rate list of all vegetables Vegetables Price in Mumbai: मुंबई में आज टमाटर, आलू से लेकर गोभी तक, तमाम सब्जियां किस दाम पर मिल रही हैं? चेक करें रेट लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/e293ac3d1513427d2decf68d5676d30e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vegetables Price in Mumbai: आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबता ही जा रहा है. वहीं सब्जियों के हर रोज बढ़ते दाम भी आम आदमी को परेशान किए हुए हैं. मुंबई शहर की बात करें तो यहां भी सब्जियों (Vegetables) के रेट काफी ज्यादा है. वहीं भाजी-तरकारी के दाम ज्यादा होने की वजह से लोग कई सब्जियों का स्वाद ही भूल गए हैं. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर सब्जियां पिछले साल की तुलना में इस साल जून के महीने में दोगुने दाम में बिक रही हैं. मुंबई शहर की बात करें तो यहां आज टमाटर के दाम कम हो गए हैं जबकि आलू की कीमत स्थिर बनी हुई है. चलिए यहां जानते हैं मुंबई में बाजार, रिटेल और मॉल में आज प्रमुख सब्जियों के ताजा दाम क्या है.
सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम रुपये में
सब्जियां | बाजार मूल्य | रिटेल प्राइस | मॉल प्राइस |
आलू | 28 रुपये | 32-36 रुपये | 34-46 रुपये |
टमाटर | 36 रुपये | 41-46 रुपये | 43-59 रुपये |
प्याज | 25 रुपये | 29-32 रुपये | 30-41 रुपये |
गोभी | 26 रुपये | 30-33 रुपये | 31-43 रुपये |
शिमला मिर्च | 35 रुपये | 40-44 रुपये | 42-58 रुपये |
करेला | 31 रुपये | 36-39 रुपये | 37-51 रुपये |
लौकी | 23 रुपये | 26-29 रुपये | 28-38 रुपये |
पत्ता गोभी | 24 रुपये | 28-30 रुपये | 29-40 रुपये |
गाजर | 43 रुपये | 49-55 रुपये | 52-71 रुपये |
धनिया पत्ती | 09 रुपये | 10-11 रुपये | 11-15 रुपये |
खीरा | 16 रुपये | 18-20 रुपये | 19-26 रुपये |
लहसुन | 80 रुपये | 92-102 रुपये | 96-132 रुपये |
अदरक | 41 रुपये | 47-52 रुपये | 49-68 रुपये |
नींबू | 58 रुपये | 67-74 रुपये | 70-96 रुपये |
तोरई | 29 रुपये | 33-37 रुपये | 35-48 रुपये |
(सब्जियो के ये लेटेस्ट प्राइस हैं. यहां रेट लिस्ट चेक कर आप सब्जियो के दाम पता कर सकते हैं.)
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)