(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral: 'पेंट पर पैसे क्यों बर्बाद करें', मुंबई के गडकरी चौक पर गुटखा और पान के थूक से सने डिवाइडर की तस्वीरें वायरल
Mumbai Viral Photos: मुंबई शहर की दीवारों और सड़कों पर थूकने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर पैदल यात्रा करने वाले लोग काफी परेशान नजर आते हैं.
Dadar Latest News: गुटखा और पान खाने वालों को अक्सर शहर की सड़कों और दीवारों पर थूककर गंदा कर देते हैं. हाल ही में मुंबई मैटर्स (@mumbaimatterz) ने एक पोस्ट में गुटखा और पान खाने वालों की इस बुरी आदत की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बीएमसी को टैग करते हुए सवाल पूछा कि सड़कों को पेंट करने पर इतना पैसा खर्च करने की क्या जरूरत है जब यहां के एक्टिव और जिम्मेदार नागरिक इसे मुफ्त में करने के लिए तैयार हैं.
पोस्ट में तस्वीरें गडकरी चौक दादर की हैं. बता दें कि शहर की दीवारों और सड़कों पर थूकने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर पैदल यात्रा करने वाले लोग काफी परेशान नजर आते हैं. वहीं, लोगों ने बीएमसी से इसपर कार्रवाई करने की भी मांग की है और कहा है कि इसका जल्द से जल्द हल निकाला जाना चाहिए और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
Why waste money @mybmc in painting & beautifying #Mumbai when its proactive & responsible citizens will do it for FREE..
— मुंबई Matters™✳️ (@mumbaimatterz) February 1, 2023
This is the condition of the divider at Gadkari Chowk Dadar, which has been totally coated with Paan Gutkha spit.
And it's the same all across Mumbai.. pic.twitter.com/qL6Fd37P3t
मुंबई मैटर्स ने इस पोस्ट में लिखी ये बात
मुंबई मैटर्स ने इस पोस्ट में लिखा है, 'मुंबई की पेंटिंग और सौंदर्यीकरण में @mybmc क्यों पैसा बर्बाद कर रहा है, जब इसके एक्टिव और जिम्मेदार नागरिक इसे मुफ्त में करने के लिए तैयार हैं. गडकरी चौक दादर के डिवाइडर की यह स्थिति है, जो पान गुटखा थूक से पूरी तरह से गांदी हो चुकी है और यह पूरे मुंबई में एक जैसा है.' इस पोस्ट पर लोग भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बीएमसी को ऐसा करने वालों पर जल्द एक्शन लेने की जरूरत है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोग ही मुंबई शहर को बदनाम कर रहे हैं.' वहीं, एक यूजर ने ऐसा करने वालों के लिए कार्रवाई की मांग की और कहा कि इसपर नियम बनाकर फाइन लगाना चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसे करने के बारे में दस बार सोचे.'
ये भी पढ़ें-