Mumbai Honking Viral Video: सड़क पर बेवजह हॉर्न बजाने वालों को आपने देखा होगा. कुछ लोग हॉर्न बजाने से पहले बिल्कुल भी दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते हैं. भीड़ में भी वह लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं. सड़क पर गाड़ी फंसी रहती हैं, कहीं से भी निकलने का मौका नहीं रहता है लेकिन वह हॉर्न बजाने से बाज नहीं आते हैं. हमारे देश में ऐसे लोग भी हैं जो लाइट में भी हॉर्न बजाते रहते हैं. बेवजह हॉर्न बजाने वाले शख्स को एक पिकअप ड्राइवर ने शानदार तरीके से जवाब दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर काफी ट्रैफिक है. ट्रैफिक में बहुत सारी गाड़ी फंसी हुई हैं. इस दौरान एक कार का ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा होता है. कार के सामने एक पिकअप लगा हुआ था. जो ट्रैफिक में फंसा हुआ था. कार वाले के बार-बार हॉर्न बजाने से पिकअप ड्राइवर परेशान हो जाता है. इसके बाद पिकअप ड्राइवर अपनी गाड़ी से नीचे उतरता है और कार की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने लगता है.






बेवजह हॉर्न बजाने वाले शख्स को पिकअप ड्राइवर ने दिया जवाब


वह हॉर्न बजाने वाले कार के ठीक सामने आ जाता है. दरअसल, पिकअप का ड्राइवर पीछे आकर अपनी गाड़ी का डिक्की को खोल देता है, कार वाले को इशारा करता है कि जाइए. वह परेशान होकर ऐसा करता है. उसके कहने का मतलब था कि जब सड़क पर काफी ट्रैफिक है तो गाड़ी आगे कैसे बढ़ेगी. इस नजारे को किसी ने वीडियो बना लिया है. पिकअप ड्राइवर के सेंस ऑफ ह्यूमर को सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस पिकअप ड्राइवर की तारीफ चारों ओर हो रही है.


पिकअप ड्राइवर के सेंस ऑफ ह्यूमर की हो रही है तारीफ


कार वाले के बार-बार हॉर्न बजाने से परेशान होकर पिकअप ड्राइवर ने कुछ ऐसा किया की लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, पिकअप ड्राइवर मस्ती भरे अंदाज में यह हरकत करता है. वह अपनी गाड़ी से उतर कर सीधे पीछे की ओर आता है और अपनी गाड़ी का डिक्की खोल देता है. इसके बाद वह कार वाले को इशारा करता है कि जल्दी है तो जाइए. पिकअप ड्राइवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को @Madan_Chikna नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर अपलोड किया है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Video: मुंबई की चलती ट्रेन में शख्स ने किया ऐसा कैटवॉक, मुड़-मुड़कर देखने लगे लोग, वायरल हुआ वीडियो