Mumbai Viral Video: इंटरनेट पर रोज कोई ना कोई वीडियो (Video) वायरल (Viral) होता रहता है. इनमें कई वीडियो काफी फनी होते हैं जो यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर देते हैं तो कई वीडिय़ो ऐसे भी होते हैं जो दिल को छू जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक जापानी YouTuber का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जापानी यूट्यूबर खुद के लिए वडा पाव खरीदते नजर आता है लेकिन उसी दौरान वह सड़क किनारे एक बुजुर्ग को बैठा देखता है तो उसके दिल में दया आ जाती है और वह एक और वडा पाव खरीदकर बुजुर्ग को दे देता है. यूट्यूबर का बुजर्ग के प्रति ये भाव यूजर्स के दिल को छू रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जापानी यूट्यूबर का वीडियो
बता दें कि जिस जापानी यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो रहा है उसका नाम Koki Shishido है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर मुंबई की सड़कों पर घूम रहा है. वह अपने खाने के लिए वडा पाव खरीदता है लेकिन तभी उसकी नजर सड़क किनारे बैठे एक गरीब बुजुर्ग पर पड़ती है. बुजुर्ग को देखकर उसे एहसास होता है कि वह भूखा है. इसके बाद यूट्यूबर एक और वड़ा पाव खरीदता है और बुजुर्ग को जाकर बड़े ही आदर भाव से दे देता है. जापानी यूट्यूब का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


वीडियो को खुद जापानी यूट्यूबर ने किया है शेयर
वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद जापानी यूट्यूबर कोकी शिशिदो ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. शिशिदो ने यह भी बताया कि वह एक बार पहले भी बुजुर्ग को खाना दे चुका है. "अच्छा है ना (यह अच्छा है, ठीक है)," शिशिदो वहां से जाने से पहले बुजुर्ग से पूछता भी है. दिल छू लेने वाले क्लिप के लास्ट में शिशिदो काफी मजे से वडा पाव खाता नजर आते हैं और यहां तक ​​कि वह इसे अपना फेवरेट महाराष्ट्रीयन नाश्ता भी बताते हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "एक अच्छी सुबह की शुरुआत एक हैप्पी शेयर के साथ होती है."



वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं यूजर्स
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से अब तक वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नेटिज़न्स शिशिदो को देखकर हैरान है और कमेंट्स सेक्शन में उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,"ओह, ह्यूमैनिटी अपने सबसे अच्छे रूप में." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, "मैं आमतौर पर कुछ भी पॉजिटिव कमेंट नहीं करता, लेकिन आप जैसे लोगों को सिर्फ मानवता के लिए दूसरों के लिए इतना कुछ करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगता है. इसे बनाए रखें और ऐसे कंटेंट शेयर करते रहिए.”


ये भी पढ़ें


Mumbai Auto-Taxi Fare: मुंबई में CNG महंगी होने के बाद अब ऑटो-टैक्सी यूनियन ने की किराए में बढ़ोतरी की मांग, जानें- कितना चाहते हैं इजाफा?


FYJC First List: मुंबई के FYJC में सभी स्ट्रीम में कट-ऑफ में 5% तक की गिरावट, आर्ट्स स्ट्रीम की कट-ऑफ में सबसे ज्यादा डाउनफॉल दर्ज