Mumbai Viral Video:  लोग जानते-बूझते हुए भी प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं. पेड़ काटने से लेकर गगनचुंबी इमारते बनाना और पहाड़ों व समुद्रो में कूड़ा कचरा फेंकना लगातार जारी है. ये हाल तब है जब समुद्र में कचरे फेंकने के दुष्परिणामों को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा चुके हैं लेकिन लोग ने जैसे आंखे मूंद ली हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर मुंबई के समुद्र का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र के किनारे पर काफी कचरा नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि प्रकृति ने लोगों को एहसास कराया है कि समुद्र में लोग द्वारा कितना कचरा फेंका जा रहा है.


ट्विटर पर शेयर किया गया है वीडियो


बता दें कि एक मुंबई मैटर्स नाम के पेज ने ट्विटर पर मुंबई के माहिम बीच का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के साथ ही व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए लिखा गया है, "मुंबई में समुद्र बीच अब खुल गए हैं. नागरिक माहिम समुद्र तट पर अरब सागर से मिले “रिटर्न गिफ्ट” देखने के लिए आते हैं ..."



लोगों ने समुद्र को बनाया डंपयार्ड


गौरतलब है कि माहिम समुद्र बीच पर चारो तरफ फैला कूड़ा साफ बयां कर रहा है कि लोग कितना लापरवाह है और समुद्र को भी उन्होंने डंपयार्ड बना दिया है. यहां घूमने आने वाले लोग तमाम जागरूकता अभियान की अनदेखी करते हुए समुद्र में ही कूड़ा फेंक देते हैं. बता दें कि कोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मुंबई के माहिम बीच के इस वीडियो को अब तक 95 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


बीएमसी ने रिएकशन में जारी की ये तस्वीरें


इधर वीडियो वायरल होते ही बीएमसी भी एक्शन मोड़ में आ गई और इस पर रिएक्शन देते हुए कई फोटो भी शेयर कर दिए. बीएमसी द्वारा शेयर किए गए फोटो में ये बताने की कोशिश की गई है कि निगम द्वारा लगातार समुद्र तट पर सफाई कार्य किया जाता रहा है.



वीडियो देखकर नेटिजन्स हुए परेशान


बहराहल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो काफी परेशान कर देने वाला है. जो लोग ये सोचते हैं इतने बड़े समुद्र में कूड़ा करकट फेंकने से कुछ नहीं होगा उनके लिए ये वीडियो एक झन्नाटेदार तमाचा है ताकि वे जागे और प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से पहले सौ बार सोचें. बता दें कि इस वीडियो ने नेटिजन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Crime News: मुंबई में बीजेपी विधायक से 100 करोड़ की ठगी की कोशिश, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार


Mumbai Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट अपडेट, जानिए- मुंबई शहर में आज किस कीमत पर मिल रहा है तेल