Mumbai Viral Video: इंटरनेट पर रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है. कई वीडियो ऐसी होती हैं जो हंसने पर मजबूर कर देती हैं तो कई को काफी ट्रोल भी किया जाता है. वहीं कुछ वीडियो लोगों के दिल को छू जाती है. फिलहाल मुंबई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक एक कुत्ते को ट्रेन के नीचे आने से बचाता है. ये वीडियो लोगों के दिल को छू रही है.छोटी सी क्लिप को इंस्टाग्राम पर 'मुंबई मेरी जान' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और इसका क्रेडिट निखिल लोखंडे को दिया गया है. इस वीडियो को अब तक 31,000 से ज्यादा लाइक्स और 50 हजार से अधिक व्यूज मिल चुक हैं.


युवक ने रेलवे ट्रैक से कुत्ते को बचाया
वायरल हो रही वीडियो में एक कुत्ते को रेलवे ट्रैक पर चलते हुए देखा जा सकता है, उसी दौरान एक ट्रेन स्टेशन के पास आती हुई नजर आती है. हालांकि ट्रेन की स्पीड धीमी है. लेकिन युवक जब कुत्ते को रेलवे ट्रैक पर देखता है तो वह तुरंत उसे बचाने की कवायद शुरू कर देता है और उसे उठाकर प्लेटफॉर्म पर रख देता है. अगर युवक कुत्ते को रेलवे ट्रैक से नहीं बचाता तो वह ट्रेन के नीचे आ जाता. वहीं युवक के इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, घटना नालासपोरा की है जो मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के अंतर्गत आता है.



यूजर्स के दिल को छू रहा है वीडियो
इंटरनेट यूजर्स कुत्ते को बचाने के लिए युवक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह देखकर मेरा दिल पिघल रहा है! भगवान भला करे लोको पायलट और कुत्ते को बचाने वाले शख्स का!" एक अन्य ने लिखा है, "भगवान आदमी को आशीर्वाद दे. इस तरह के छोटे कार्य वास्तव में मायने रखते हैं." एक तीसरे ने लिखा, "कुत्ते को बचाने वाले और मोटर चलाने वालों का भी सम्मान.. बहुत बहादुर आदमी जिसने कुत्ते को बचाया," जबकि चौथे ने वीडियो को "दिल को छू लेने वाला" कहा.


ये भी पढ़ें


Mumbai: खाली बोतलों की मदद से सुलझ गई केस की गुत्थी, कपड़े के गोदाम से चोरी 99.44 लाख रुपये का सामान बरामद