Mumbai Viral Video: मोबाइल चोरी के आरोप में रेलवे टिकट बुकिंग क्लर्क को महिला ने सरेआम पीटा, वायरल हुआ वीडियो
Mumbai News: इस महिला का नाम नंदनी बेलेकर है. उसने मुंबई सेंट्रल से खार जाने के लिए टिकट लिया. लेकिन मोबाईल टिकट काउंटर पर ही भूल गई.
![Mumbai Viral Video: मोबाइल चोरी के आरोप में रेलवे टिकट बुकिंग क्लर्क को महिला ने सरेआम पीटा, वायरल हुआ वीडियो Mumbai Viral Video woman beat man for mobile theft video went viral watch mumbai video Mumbai Viral Video: मोबाइल चोरी के आरोप में रेलवे टिकट बुकिंग क्लर्क को महिला ने सरेआम पीटा, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/7877a1ab321f8bb3386978c37addbb571675760033042208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर मुंबई (Mumbai) से जुड़े कई वीडियो वायरल (Mumbai Viral Video) होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसे देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में रेलवे कर्मचारी पर एक महिला मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा रही है. वहीं, वीडियो में महिला मुंबई सेन्ट्रल में तैनात मनोज जायसवाल (Manoj Jaiswal) नाम के बुकिंग क्लर्क को पीटती नजर आ रही है. वहीं, इस घटना के बाद बुकिंग क्लर्क मनोज जायसवाल को निलंबित कर दिया गया.
जानें- क्या है पूरा मामला?
न्यूज वेबसाइट, मिड डे की खबर के मुताबिक, इस महिला का नाम नंदनी बेलेकर है. उसने मुंबई सेंट्रल से खार जाने के लिए टिकट लिया. लेकिन मोबाईल टिकट काउंटर पर ही भूल गई. जब वह दोबारा मोबाईल लेने काउंटर पर पहुंची तो टिकट बुकिंग क्लर्क ने उसे मोबाईल देने से मना कर दिया. लेकिन जब तलाशी ली गई तो मोबाईल उसके पास ही मिला. हालांकि फैक्ट चेक में पता चला कि ये वीडियो पुराना है.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर बताते हैं कि यह वायरल वीडियो सही है और मोबाईल मिलने के बाद महिला ने टिकट बुकिंग क्लर्क की पिटाई की थी. हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराया गया. इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गलती की यही सजा होती है.' एक और यूजर ने लिखा, 'महिला ने जो किया सही किया.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इस शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें-
Thane: ठाणे में शख्स ने पार की क्रूरता की सारी हदें, कुत्ते से रेप कर हुआ फरार, केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)