Mega Water Cut in Mumbai: मुंबई शहर के एक बड़े हिस्से में सोमवार सुबह से 24 घंटे तक पानी का सप्लाई नहीं होगा. मुंबई में 12 वार्डों के इलाकों में 30 और 31 जनवरी को नागरिकों को पानी की आपूर्ति में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. बीएमसी इन दो दिनों में भांडुप वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ने वाली कई पाइपलाइनों की मरम्मत का काम करेगी, जो मुंबई के प्रमुख हिस्से में पानी की आपूर्ति करती है. जानकारी के मुताबिक, गोरेगांव, आरे कॉलोनी, अंधेरी वेस्ट, विले पार्ले वेस्ट, बोरीवली, गोराई, मगथाने दहिसर, मंडपेश्वर, विक्रोली, भांडुप, कुर्ला, चूनाभट्टी, जी-नॉर्थ और जी-साउथ वार्डों में माहिम, दादर वेस्ट, प्रभादेवी और माटुंगा वेस्ट जैसे इलाकों में केवल 25 प्रतिशत पानी की कटौती होगी.


इसके अलावा साउथ कांदिवली, चारकोप, पोइसर, बांद्रा पश्चिम, खार पश्चिम, सांताक्रूज पश्चिम, घाटकोपर, विद्याविहार, कुर्ला, चूनाभट्टी, बांद्रा ईस्ट, खार ईस्ट, सांताक्रूज ईस्ट में भी पानी का सप्लाई नहीं होगा. साथ ही धारावी में 30 जनवरी को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक और 31 जनवरी को सुबह 4 बजे से 9 बजे तक पानी का सप्लाई नहीं होगा.


ये भी पढ़ें-


मुंबई में जो इलाके प्रभावित होंगे उनके नाम


पश्चिम उपनगर 



  • के-ईस्ट - विले पार्ले ईस्ट, अंधेरी ईस्ट, जोगेश्वरी ईस्ट

  •  के-वेस्ट-अंधेरी वेस्ट, विले पार्ले वेस्ट, जुहू),

  •  पी-साउथ - गोरेगांव, आरे कॉलोनी

  • प-उत्तर - मलाड पूर्व और पश्चिम

  • आर-साउथ कांदिवली, चारकोप, पोइसर

  • आर-सेंट्रल - बोरीवली, गोराई, मगथाने

  • आर-उत्तर - दहिसर, मंडपेश्वर

  • एच-ईस्ट - बांद्रा ईस्ट, खार ईस्ट, सांताक्रूज ईस्ट

  • एच-वेस्ट - बांद्रा पश्चिम, खार पश्चिम, सांताक्रूज पश्चिम


पूर्व उपनगर



  • विक्रोली, भांडुप

  •  घाटकोपर, विद्याविहार

  • कुर्ला, चूनाभट्टी


धारावी में भी नहीं होगा पानी का सप्लाई


वहीं, जी-नॉर्थ और जी-साउथ वार्डों में माहिम, दादर वेस्ट, प्रभादेवी और माटुंगा वेस्ट जैसे इलाकों में केवल 25 प्रतिशत पानी की कटौती होगी. इसके अलावा धारावी में 30 जनवरी को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक और 31 जनवरी को सुबह 4 बजे से 9 बजे तक पानी का सप्लाई नहीं होगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: थिएटर्स हाउसफुल, पठान के गानों पर जमकर झूमे फैंस, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो