Mumbai Water Supply Stopped: मुंबई के कुछ इलाकों को अगले 24 घंटों के लिए पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा. दरअसल, मुंबई के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे पानी की सप्लाई बंद रहेगी. बता दें कि मुंबई के नवी मुंबई और मीरा भायंदर में 24 और 25 मार्च को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. 24 मार्च को मुंबई महानगर क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) के तरफ से नवी मुंबई और मीरा भायंदर में वाटर पंपिंग स्टेशन पर मरम्मत के कुछ काम होंगे, जिसके कारण मुंबई के  कुछ इलाकों में 24 और 25 मार्च को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. 


महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार नवी मुंबई और मीरा भायंदर के इलाकों में तत्काल पानी की पाइप लाइन का काम करेगा. 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी. एक अधिकारी ने बताया कि पाइप लाइन खराब हो गई है. जिसको तत्काल में बदलने का काम किया जाएगा और पाइप को बदलने का काम किया जाएगा. 


अगले 24 घंटे ठप रहेगी पानी की सप्लाई


महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों  के अनुसार मुंबई में पाइप लाइन में गड़बड़ी आ गई है. जिसको सही करने का काम चालू किया जाएगा. मुंबई में पानी होने के कारण सप्लाई होने वाले पाइप लाइन में परेशानी आ गई है. इन सब कामों को 24 और 25 मार्च के बीच किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नेवी मुंबई और मीरा भायंदर नगर निगम में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो जाएगी. 


पानी का स्टॉक कर करें सहयोग


पानी लीकेज को रोकने के चलते 24 मार्च से लेकर 25 मार्च तक मुंबई में पानी की भारी कमी रहेगी. इन नगर निगम के लोग अभी से पानी भर कर अपने-अपने घरों में रख रहे हैं. पानी की कटौती से प्रभावित नवी मुंबई और मीरा भायंदर नगर निगम क्षेत्र है. महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) ने लोगों से अपील की है कि वे लोग 23 मार्च को ही 24 और 25 मार्च के लिए अपने घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टॉक कर सहयोग करें. 


MIDC ने लोगों से किया अपील


जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा है कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वह पानी स्टोर कर लें और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के साथ सहयोग करें. बता दें कि मुंबई में इससे पहले भी कुछ इलाकों में 5-7 अक्टूबर से पानी की सप्लाई बंद करने की घोषणा की थी. इससे पहले पानी सप्लाई बंद करने के लिए बीएमसी ने घोषणा की थी. बता दें कि जब भी पानी का सप्लाई में कोई दिक्कत आती है तो पानी की सप्लाई को बंद कर के काम किया जाता है. ऐसे में कुछ दिन पहले ही घोषणा कर दिया जाता है और लोगों को सहयोग करने के लिए अपील किया जाता है.


ये भी पढ़ें: Video: समुद्र किनारे बैठे कपल पर चढ़ा रोमांस का रंग, मुंबई की मरीन ड्राइव पर किस करने का वीडियो वायरल