Mumbai Weather Today 13 June 2022: देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है. मुंबई शहर में भी हीट वेव और गर्मी ने लोगों का कई दिनों से जीना मुहाल कर दिया है. लेकिन 11 जून से मौसम ने करवट ली और मुंबई में मानसून की एंट्री हो गई. मुंबई में कल भी हल्की बारिश हुई थी जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने मुंबई में बूंदाबांदी की संभावना जताई है.


मुंबई में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज मौसम सुहावना रहेगा. आज शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. आज मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में गरज के साथ बारिश की भी संभावना है.


मुंबई में 18 जून से होगी तेज बारिश


वहीं स्काईमेट वेदर के महेश पलवत ने रविवार को कहा था कि अगले 24 घंटे के दौरान मुंबई में अच्छी बारिश होगी. पलावत ने कहा कि 17 जून तक हल्की बारिश के साथ मौसम गर्म और उमस भरा होने की संभावना है. उन्होंने ट्वीट किया है, “18 जून से बारिश के तेज होने की उम्मीद है."



मुंबई में प्रदूषण की स्थिति


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार की सुबह मुंबई में प्रदूषण की स्थिति में सुधार है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अच्छा' श्रेणी में 44 में दर्ज हुआ है.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: नवी मुंबई की एक सोसायटी में पेड़ की छंटाई करते मजदूर को लगा करंट, हुई मौत


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज आए 2946 नए केस, दो मरीजों की मौत