Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज भी गरज के साथ बूंदा-बांदी की संभावना, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Mumbai Weather Update: मुंबई में बारिश की दौर शुरू हो गया है. आज भी मौसम विभाग ने गरज के साथ बूंदाबांदी की आशंका जताई है.

Mumbai Weather Update 15 June 2022: देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र कें मुंबई शहर में भी 11 जून को मानसून ने दस्तक दे थी जिसके बाद मुंबई में बारिश की दौर शुरू हो गया है. शहर में मंगलवार को भी बारिश हुई थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने मुंबई में बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बूंदा-बांदी की भी संभावना बनी हुई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने आज शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
मुंबई में 18 जून से होगी तेज बारिश
वहीं मुंबई में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने के संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शहर में 18 जून को मध्यम बारिश होगी वहीं 19 और 20 जून को भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
मुंबई में प्रदूषण की स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार की सुबह मुंबई में प्रदूषण की स्थिति में सुधार है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अच्छा' श्रेणी में 34 दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

