Mumbai Weather Update Today: मुंबई में मानसून की एंट्री हो चुकी है और जमकर बारिश हो रही है. गुरुवार को भी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. गौरतलब है कि मुंबई के दादर बांद्रा और उपनगरों में तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं झमाझम हो रही बरसात से मुंबईवासियों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज भी मध्यम बारिश होने के आसार हैं वहीं अगले हफ्ते से जोरदार बारिश की संभावना जताई है.
मुंबई में आज छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में शुक्रवार, 17 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज मुंबई का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विभाग के मुताबिक 18 जून के बाद से तेज बारिश होगी और 19 जून के बाद भारी बारिश की संभावना है. वहीं बारिश की वजह से जलभराव होने की भी पूरी संभावना है.
मुंबई में प्रदूषण की स्थिति में सुधार
मुंबई मे बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार की सुबह मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अच्छा' श्रेणी में 34 दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें