Mumbai Weather Update Today:  मुंबई में मानसून अब शबाब पर है.एक हफ्ते से रोज हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी मुंबई में आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में शनिवार, 18 जून को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ रूक-रूक कर बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी (IMD) के मुतबाकि 19 जून यानी रविवार से मुंबई में सीजन की पहली भारी बारिश की संभावना है.


मुंबई में आज छाए रहेंगे बादल


मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में शनिवार, 18 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रूक-रूक कर बारिश होगी. वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. इसी के साथ बता दें कि आज मुंबई का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.




मुंबई में 19 जून से होगी भारी बारिश


विभाग के मुताबिक 18 जून के बाद से यानी 19 जून से मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 18 जून से कोंकण सहित मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मॉनसून के ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है. इसी वजह से मुंबई में भारी बारिश होने का अनुमान हैं. गौरतलब है कि IMD ने रविवार को मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.


मुंबई में AQI में सुधार


मुंबई मे लगातार हो रही बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की सुबह मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अच्छा' श्रेणी में 30 दर्ज हुआ है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानिए क्या हैं 1 लीटर तेल की कीमत?


Mumbai News: पीएम मोदी के दौरे से पहले दिखा था अज्ञात ड्रोन, अब सामने आई ये बात