Mumbai Weather Forecast: मुंबई में रविवार को हुई सीजन की पहली भारी बारिश, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Mumbai Weather: मुंबई में रविवार को सीजन की पहली भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं आईएमडी के मुताबिक आज भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 20-21 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
![Mumbai Weather Forecast: मुंबई में रविवार को हुई सीजन की पहली भारी बारिश, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट Mumbai Weather Forecast 20 June, Heavy rain likely in Mumbai today, Meteorological Department issues orange alert Mumbai Weather Forecast: मुंबई में रविवार को हुई सीजन की पहली भारी बारिश, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/d54c377d2c1ea427edf8fbfbc7007c1c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Weather Update Today: मुंबई में रविवार को मानसून की पहली भारी बारिश हुई. एक हफ्ते से रोज हल्की से मध्यम बारिश हो रही थी लेकिन रविवार को शहर में सीजन की पहली जोरदार बारिश दर्ज की गई. फिलहाल मुंबई के किंग सर्कल, चेंबूर, दादर और परेल जैसे क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार को कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही. आईएमडी ने 20-21 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि शहर में और ज्यादा बारिश होगी.
बता दे कि रविवार को सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे तक आईएमडी कोलाबा ऑब्जर्वेटरी में 48.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं सांता क्रूज़ ऑब्जर्वेटरी ने 2.4 मिमी कम बारिश दर्ज की. इस सीजन में कोलाबा और सांताक्रूज ऑब्जर्वेटरी द्वारा दर्ज की गई कुल बारिश 152 मिमी और 115.3 मिमी रही है.
मुंबई में आज भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में सोमवार, 20 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. इसी के साथ बता दें कि आज मुंबई के सांताक्रूज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वही कोलाबा में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि बोरीवली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक शहर में 20 जून से 23 जून तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
मुंबई में AQI में सुधार
मुंबई मे लगातार हो रही बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार, 20 जून की सुबह मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अच्छा' श्रेणी में 37 दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)