Mumbai Weather Forecast: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बारिश कहर बरपा रही है. पिछले कई दिनों से शहर में जमकर बादल बरस रहे हैं इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मुंबईवासियों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है.


मुंबई में आज भी भारी बारिश की संभावना


मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज भी शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. तापमान की बात करें तो मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान


मुंबई में अगले 3 से 4 घंटों में तेज बारिश की संभावना


वहीं आईएमडी मुंबई के मुताबिक अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, पुणे के घाट क्षेत्रों और सतारा, नांदेड़, हिंगोली, परभणी, लातूर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.



मुंबई में अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर, पालघर, नासिक, पुणे और रत्नागिरी जिलों के लिए 14 जुलाई तक 'भारी' से 'बहुत भारी' बारिश की भविष्यवाणी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम कार्यालय अगले 3 दिनों के लिए मुंबई में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


बारिश के कारण मुंबई में झीलों का जल भंडार बढ़ा


वहीं मुंबई में लगातार हो रही बारिश से जहां जान-माल को नुकसान पहुंचा है तो वहीं शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाली झीलों के वॉटर लेवल में सुधार हो गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में हुई बारिश की वजह से सात झीलों के कम्बाइंड वॉटर लेवल में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मुंबई में लगातार हो रही बारिश से सात झीलों को हुआ फायदा, 10 दिनों में वॉटर स्टॉक 11 % से 40 फीसदी बढ़ा


Mumbai Crime News: स्टूडेंट 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार, आरोपियों ने YouTube के अधिकारी बताकर ठगे लाखों