Mumbai Weather on Holi: फरवरी में ही मार्च की गर्मी झेलने के बाद, मुंबई के लोगों को होली में थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी की माने तो 7 मार्च को मुंबई में शाम के समय गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम में यह बदलाव पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के संपर्क के कारण आ सकता है. इस बीच शनिवार को मुंबई का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. आईएमडी ने आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना जताई है.


इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश



मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण हरियाणा और पश्चिम राजस्थान में हल्की या मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 8 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. तापमान को लेकर आईएमडी का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य भारत के तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. साथ ही अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे की गति वाली तेज़ सतही हवाएं चलने की संभावना है.



होली 7 को है या 8 को


बता दें कि होली के त्योहार में कुछ दिन ही बचे हैं. इस साल भी होली के पर्व को लेकर कई लोगों में दुविधा बनी है. कुछ लोग होली का पर्व 7 मार्च का बता रहे है तो बाकी लोग 8 मार्च को. आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपद को होली खेली जाती है. आसान भाषा में, हिंदू कैलंडर के अनुसार इस साल होलिका दहन 7 मार्च की है और 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी.


ये भी पढ़ें -
Holi Milan 2023: पटना वूमेंस कॉलेज में 'होली मिलन' का धमाकेदार आयोजन, छात्राओं ने एक दूसरे को लगाया गुलाल