Mumbai Weather Update Today 30 June: मुंबई शहर में जून के महीने में वैसे तो कम बारिश दर्ज की गई है लेकिन ये महीना जाते-जाते शहरवासियों को भारी बारिश की सौगात दे गयाहै. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मुंबई में आज भी जमकर बादल बरसेंगे यानी महानगर में गुरुवार, 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है हालांकि बुधवार को भी शहर में सुबह से ही लगातार बारिश होती रही जिससे मौसम काफी सुहावना भी हो गया.बता दें कि ये भारी बारिश पश्चिमी तट के साथ एक अपतटीय ट्रफ रेखा और मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण होने की संभावना है.


मुंबई में आज होगी भारी बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई शहर में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगले तीन दिन यानी 3 जुलाई तक मुंबई महानगर में मध्यम बारिश का अनुमान है. यानी शहर में लगातार बारिश होती रहेगी.




मुंबई में आज कितना तापमान रहने की है संभावना?  


जहां तक तापमान की बात है तो मुंबई के सांताक्रूज में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोलाबा में भी आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. बोरीवली में भी आज न्यूनतम तापमान 25  डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


मुंबई में अभी तक सामान्य मानसून बारिश नहीं हुई है
गौरतलब है कि मुंबई में अभी तक सामान्य मानसून बारिश नहीं हुई है, और बारिश की गतिविधियां ज्यादातर नेचर में मध्यम रही हैं. वास्तव में, अब तक भारी बारिश का एक दौर भी नहीं देखा गया है.जहां तक ​​आंकड़ों का सवाल है, सांताक्रूज में अब तक केवल 250 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि मासिक औसत 493 मिमी है।



मुंबई में आज क्या है वायु प्रदूषण की स्थिति?


मुंबई में बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में भी लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार की सुबह शहर का एक्यूआई ‘अच्छा श्रेणी’ में 44 दर्ज किया गया है. सरकारी एजेंसी के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक' माना जाता है. 101 और 200 को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल किस कीमत पर मिल रहा है? लेटेस्ट रेटलिस्ट यहां करें चेक


Mumbai Crime News: मुंबई में बिल्डर ने डॉक्टर से इस बहाने ठगे 4 करोड़ रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार