Mumbai Weather Update Today: मुंबई में भारी बारिश का दौर रविवार से जारी है. मंगलवार को भी लगातार तीसरे दिन शहर के कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार, 22 जून यानी आज भी मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को मुंबई और ठाणे में 21 जून तक बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था. साथ ही भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सावधानी से घरों से बाहर निकलने की सलाह भी दी थी.
मुंबई में आज भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में बुधवार, 22 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. इसी के साथ बता दें कि आज मुंबई के सांताक्रूज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वही कोलाबा में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि बोरीवली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक शहर में 22 जून से 25 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
वहीं बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाके जगमग्न हो गए.मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मुंबई में AQI में सुधार
वहीं लगातार बारिश होने की वजह से, मुंबई में हवा की गुणवत्ता "अच्छा श्रेणी" में दर्ज की गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, बुधवार की सुबह शहर का एक्यूआई ‘अच्छा श्रेणी’ में 39 दर्ज किया गया है. सरकारी एजेंसी के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक' माना जाता है. 101 और 200 को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें