Mumbai Weather Update Today: मुंबई (Mumbai) में बारिश का दौर जारी है. रविवार को भी शहर के कई इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे और भारी बारिश हुई जिससे कई जगहों पर पानी भर गया और लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( India Meteorological Department) के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार, 27 जून को मुंबई शहर में सामान्य बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में आज सामान्य बारिश की संभावना
मुंबई में पिछले कई दिनों से झमाझम बरसात हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शहर में सोमवार यानी आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे, हालांकि आज सामान्य बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं 30 जून तक मुंबई शहर में सामान्य बारिश के ही आसार नजर आ रहे हैं. वहीं बारिश की वजह से मुंबई के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज मुंबई के सांताक्रूज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कोलाबा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि बोरीवली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक शहर में 28 जून से 30 जून तक सामान्य बारिश होने के आसार हैं. वहीं 1 और 2 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है
मुंबई में आज क्या है प्रदूषण की स्थिति
लगातार हो रही बारिश ने, मुंबई की हवा की गुणवत्ता को सुधार दिया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, सोमवार की सुबह शहर का एक्यूआई ‘सतोषजनक श्रेणी’ में 54 दर्ज किया गया है. सरकारी एजेंसी के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक' माना जाता है. 101 और 200 को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें