Mumbai Weather Update: मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. महानगर में गुरुवार को भी भारी बारिश हुई. इस वजह से कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया और लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी. वहीं आईएमडी (IMD) ने गुरुवार को शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मुंबई सहित आस-पास के जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
मुंबई में आज भी होगी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई में शुक्रवार, 16 सितंबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने लोगों से भारी बारिश को देखते हुए यात्रा की प्लानिंग करने की अपील की है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में 17 सिंतबर को भी भारी बारिश के आसार हैं. इसके बाद 18 और 19 सितंबर को आसमान में दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 20 और 21 सितंबर को छुटपुट बारिश के आसार हैं. जहां तक तापमान की बात है तो मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मुंबई में गुरुवार को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी
मुंबई में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई इलाकों में सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. वहीं निचले इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में अगले कुछ दिन और बारिश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें